नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। ट्रक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव के समीप एनएच-139 की है। मृतक की पहचान लक्ष्मण बिगहा निवासी अशोक बैठ के पुत्र रवि रंजन कुमार (28) के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक रवि रंजन एनडीए का एक्टिव कार्यकर्ता था। कुटुंबा से एनडीए प्रत्याशी ललन राम के समर्थन में रविवार की देर रात तक प्रचार में लगा था। सोमवार की सुबह अपनी कार से चुनाव प्रचार संबंधी पोस्टर-बैनर लाने पटना जा रहा था। इसी क्रम में उस जगह विपरीत दिशा की ओर से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस घटना से एनडीए खेमे और मृतक परिजनों सहित गांव में शोक की लहर है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया रवि रंजन एनडीए के लिए समर्पित था। उसके निधन से पूरे एनडीए परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। वह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।