राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के पकहा तथा कुटुम्बा मैदान में जनसभाओं को किया संबोधित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के पकहा तथा कुटुम्बा मैदान में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को “देश का मजदूर” बना दिया है। जिस धरती पर कभी नालंदा जैसी विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी थी, वहां के युवा आज रोज़गार के लिए देशभर में भटक रहे हैं और मजदूरी करने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेताओं पर झूठे वादों और जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “मोदी जी के किसी वादे पर अब विश्वास करना मुश्किल है। उन्होंने हर मौके पर जनता को सपने दिखाए, लेकिन पूरा कुछ नहीं किया।” उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में ऐसी विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी, जहां चीन और जापान के छात्र भी पढ़ने आएंगे।

छठ पूजा के बहाने मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, “दिल्ली में नकली यमुना बनाकर बिहार की आस्था का मजाक उड़ाया गया। जब भेद खुल गया, तो सारा ड्रामा बंद कर दिया गया।” उन्होंने कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है, वह असल में “मोदी-शाह के रिमोट कंट्रोल” से संचालित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानती है कि बिहार में वे जनता का विश्वास नहीं जीत सकते, इसलिए वे अब वोट चोरी की राजनीति में लगे हैं, लेकिन बिहार के लोग उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान ही देश की आत्मा है और इसी से दलितों, पिछड़ों और गरीबों के अधिकार सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जाति या धर्म की नहीं, बल्कि सबकी होगी — ऐसी सरकार जो रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देगी। “हम ‘मेड इन चाइना’ नहीं, ‘मेड इन बिहार’ का सपना साकार करेंगे,” उन्होंने जोश से कहा। युवाओं की बेरोजगारी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय सस्ता डेटा देकर “रील बनाने” में उलझा दिया है। उन्होंने कहा, “रील बनाना और देखना अब एक नशा बन गया है, ताकि युवा सवाल न पूछें, सरकार से जवाब न मांगें। पैसा उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है और युवाओं को सिर्फ मनोरंजन का झुनझुना पकड़ा दिया गया है।” राहुल गांधी की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी।
उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और उम्मीदवार आनंद शंकर सिंह ने भी संबोधित किया, जिन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन और न्याय की नई राजनीति का आह्वान किया।
मौके पर रफीगंज के प्रत्याशी गुलाम शाहिद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ पप्पू, प्रखंड़ अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, युवा नेता आशुतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।