जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में दिखी चुनावी सरगर्मी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मंगलवार को जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में राजनीतिक हलचल तेज रही। चुनावी माहौल के बीच दो प्रमुख उम्मीदवार — महागठबंधन के आनंद शंकर सिंह और एनडीए के त्रिविक्रम नारायण सिंह — वकीलों के बीच पहुंचे और समर्थन मांगा।
दोनों उम्मीदवारों ने जिला विधिज्ञ संघ, अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता लिपिक संघ और ताईद संघ में जाकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सहयोग की अपील की। अधिवक्ताओं ने बताया कि दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और वरीय अधिवक्ताओं से शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के कार्यालय परिसर में गर्मजोशी से स्वागत हुआ और चुनावी चर्चा का माहौल बन गया। अधिवक्ता समुदाय के बीच दोनों प्रत्याशियों की मौजूदगी से राजनीतिक बहसें तेज हो गईं और चुनावी माहौल की गूंज पूरे संघ परिसर में महसूस की गई।

सूत्रों के अनुसार, एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अधिवक्ताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में सुशासन और स्थिर सरकार के लिए एनडीए को समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने विकास, कानून-व्यवस्था और जनकल्याण के मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताया और अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे मतदान में सक्रिय भूमिका निभाएं। वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी और विधायक आनंद शंकर सिंह ने वकीलों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भाग लें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का नेतृत्व करने वाला वर्ग है और उनके सहयोग से ही समाज में न्याय और समानता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि अधिवक्ताओं का स्नेह और आशीर्वाद उन्हें इस बार भी मिलेगा।
जिला विधिज्ञ संघ में दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के आगमन से चुनावी चर्चा और परिचर्चा का दौर पूरे दिन जारी रहा। वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं ने दोनों उम्मीदवारों का स्वागत किया और चुनावी मुद्दों पर खुलकर संवाद किया। अधिवक्ता संघ परिसर में हुई इस मुलाकात ने यह संकेत दिया कि औरंगाबाद के चुनावी समर में अब हर वर्ग की भागीदारी और राजनीतिक सक्रियता अपने चरम पर पहुंच चुकी है।