नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ओन सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के चुन्ना भट्ठा स्थित हनुमान नगर के महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य जजमान व्याख्या नारायण सिंह ने बताया कि यह परंपरा पिछले 60–65 वर्षों से लगातार जारी है और पूरे मोहल्ले के लोग मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि “मैं पिछले सात वर्षों से स्वयं इस अखंड हरि कीर्तन में सक्रिय रूप से भाग ले रहा हूं।”
उन्होंने बताया कि इस आयोजन की सबसे विशेष बात यह है कि 24 घंटे तक गायक खड़े होकर भजन गाते हैं, जिससे भक्ति का माहौल और भी प्रगाढ़ हो जाता है। इस वर्ष के कीर्तन में लोकनाथ यादव, उमा विश्वनाथ, मंजीत यादव, हरिराम यादव सहित आठ कीर्तन मंडलियों के दर्जनों कलाकारों ने अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर रमाकांत सिंह, हरेराम सिंह, विजय सिंह, कृष्णा चौरसिया, जितेंद्र यादव, केदार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।