एनटीपीसी नबीनगर दे रहा है ग्रामीण खेल प्रतिभा को नई पहचान
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नबीनगर (औरंगाबाद)। एनटीपीसी नबीनगर में बुधवार को ग्रामीण खेल महोत्सव 2025 की भव्य और उल्लासपूर्ण शुरुआत की गई। एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एल के बेहेरा द्वारा इस खेल महोत्सव का उद्घाटन खेल मशाल जलाकर किया गया। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में परियोजना के निकटतम 22 गाँवों के 17 सरकारी विद्यालयों से कुल 350 छात्र एवं छात्रा भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुवात एल के बेहेरा ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना, अनुशासन और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा हेतु खेल शपथ दिला कर की। इसके बाद एनटीपीसी नबीनगर में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं द्वारा महोत्सव की मशाल मैदान में स्थापित की गई। इस खेल महोत्सव में 5 से 7 नवम्बर तक कुल 9 खेल, ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताएं जैसे फुटबॉल, शॉटपुट, डिस्क थ्रो, लंबी कूद तथा विभिन्न स्प्रिंट (दौड़) स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। खेल महोत्सव का समापन एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस यानी 7 नवम्बर को अंतिम मुकाबलों और भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एल. के. बेहरा ने कहा, “एनटीपीसी नबीनगर अपने आसपास के गाँवों को अपना परिवार मानता है। ग्रामीण खेल महोत्सव न केवल खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का माध्यम है, बल्कि ग्रामीण युवाओं के आत्मविश्वास, एकता और प्रगति की दिशा में एक सरहानीय कदम भी है। हमारे महोत्सव की थीम ‘मिट्टी से मैदान, प्रतिभा की पहचान’ इसी भावना को दर्शाती है।”

विद्युत उत्पादन के अलावा एनटीपीसी नबीनगर अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन विभाग के माध्यम से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और आजीविका प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में अपने सतत् प्रयासों के साथ एनटीपीसी स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।