नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना एवं स्वीप कोषांग, औरंगाबाद द्वारा जिले के कुटुंबा तथा ओबरा विधानसभा में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पाँच दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
पाँच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के दूसरे दिन केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल “पल्लवी आर्ट्स सोसायटी, मधुबनी के कलाकारों ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र (222) के काला पहाड़ में तथा भारती कला मंच, बक्सर द्वारा ओबरा विधानसभा क्षेत्र (220) के पटवा टोली, दाउदनगर औरंगाबाद में मनमोहक गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन प्रस्तुत कर भारी संख्या में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित स्थानीय लोगों को खासकर के युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजन एवं पहली बार मतदान करने वालों को मतदान के महत्व को समझाते हुए आगामी 11 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुँच कर अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जरूर से जरूर मतदान करने तथा “पहले मतदान फिर जलपान” की अपील की गई।
साथ ही कलाकारों द्वारा जानकारी दी कि अगर किसी मतदाता का मतदाता सूची में नाम है लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे व्यक्ति भी मतदान केंद्र पर फोटोयुक्त पहचान पत्रों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र इत्यादि लेकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दे सकते हैं। साथ ही, उन्होंने जनता के प्रश्नों जैसे “हम मतदान क्यों करें?, हमारे एक वोट देने से क्या होगा ?” आदि सवालों का विस्तार से उत्तर दिया एवं बताया कि हमारा एक मत हमारी आने वाली पाँच वर्ष का भविष्य निर्धारित कर सकती है।
मौक़े पर सांस्कृतिक दल के टीम लीडर एवं सीबीसी के नोडल अधिकारी ज्ञान प्रकाश के अलावा काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।