7 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लें युवा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले के बंधन रिसॉर्ट में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अनुराग सिंह ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद महेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास सिंह एवं संचालन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आप सभी युवाओं को अहम भूमिका निभाना है और हर बूथ पर पूरी मजबूती से खड़ा रहना है और बूथ जितना है। भारत युवाओं का देश है। उन्होंने कहा कि राजद के एक युवा ने बैनर से पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का फ़ोटो ही गायब कर दिया है। जो पुत्र अपने पिता को बैनर से गायब कर दिया एवं बड़े भाई को पार्टी से निकाल दिया वह भला बिहार के लोगों का क्या करेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरी तरह से विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ युवा एवं युवतियों का विशेष ख्याल रखा गया है।

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि 7 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ी से बड़ी संख्या में भाग ले। आप लोग के उत्साह को देखकर यह स्पष्ठ है कि बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए का सरकार बनेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाइक से रैली निकाला और कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शुभम सिन्हा और युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल सिंह भाजपा में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने भाजपा परिवार में शामिल होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मौके पर भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, वैभव चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, अवनीश सिंह, कार्यक्रम संयोजक अंकित सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, नलिनी रंजन, भाजपा नेता विजय सिंह, रोहित सिंह एवं सैंकड़ो की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।