नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। गुरुवार को औरंगाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने इन्दा विगहा, सहाय विगहा, बसडीहा, फेसर, नौगढ़ सहित कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति से पूरे क्षेत्र में उत्साहपूर्ण वातावरण बना।
त्रिविक्रम नारायण सिंह ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर विकास की यह गति और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के हर गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार का उद्देश्य सिर्फ सत्ता में आना नहीं, बल्कि जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
भाजपा की नीतियाँ जनता के सशक्तिकरण पर आधारित हैं और हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान अपनी स्थानीय समस्याओं से भी उम्मीदवार को अवगत कराया, जिन पर उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा दिया। जनसंपर्क यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक शामिल रहे।