नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और इसी कड़ी में औरंगाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर जनता से सीधे संवाद किया। उन्होंने नेहुती, पहरमा, लपुरा, सोखया, नौगढ़, सहाय बिगहा, हारी बारी, इंदिरा बिगहा, अजमेरी बिगहा, डबुरा कला, निर्मल बिगहा, तेंदुआ और अकौना सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। जनसंपर्क यात्रा में सुरेश पासवान के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने और आनंद शंकर सिंह को विजयी बनाने की अपील की।
आनंद शंकर सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में औरंगाबाद के विकास को नई दिशा देने का काम किया है। क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार के अवसरों में सुधार के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ आम जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें विधायक बनाया था, वे उस विश्वास पर खरे उतरे हैं और आगे भी जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में शिक्षा, रोजगार और किसान हितों पर आधारित नीतियों को और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे झूठे वादों और भावनात्मक नारों से प्रभावित न हों, बल्कि अपने अनुभव और विवेक से सही प्रतिनिधि का चयन करें। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र के विकास को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जताईं। कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे पूरे अभियान में जोश और ऊर्जा का माहौल बना रहा।