नवबिहार टाइम्स संवाददाता
देव (औरंगाबाद)। राष्ट्र गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देव प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हैदरचक में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष सिंह ने किया। विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण में गूंज उठा, जब सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया।

इस अवसर पर शिक्षक संजीत कुमार ने कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्राण गीत है। इसके माध्यम से देशवासियों में मातृभूमि के प्रति प्रेम, त्याग और समर्पण की भावना जागृत होती है। हमें गर्व है कि आज की पीढ़ी भी इस गीत के महत्व को समझ रही है।”शिक्षक संदीप कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए ‘वंदे मातरम’ का गायन हमें नई प्रेरणा देता है।
वहीं, अन्य शिक्षक हुलास प्रसाद, मजहर अली, मो. अताउल्लाह, राकेश कुमार एवं खुशी गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और छात्रों को राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्रांगण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा।