नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना । एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने पटना स्थित अपने परिसर में एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया। समारोह की शुरुआत क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) विजय गोयल द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराने एवं उपस्थित कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के साथ सस्वर एनटीपीसी गीत गाने से हुई।
मुख्य अतिथि श्री गोयल ने डीजीआर सुरक्षा जवानों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली, उसका निरीक्षण किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। एनटीपीसी की अब तक की उपलब्धियों के सम्मान और इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनके परिजनों के साथ केक काटा।
इससे पूर्व, अपने संबोधन में श्री गोयल ने पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों, सीआईएसएफ, डीजीआर एवं संविदा कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास का संक्षिप्त उल्लेख करते हुए पूर्वी क्षेत्र-1 की विभिन्न परियोजनाओं एवं स्टेशनों की प्रमुख उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मेधा प्रतियोगिता, पावर क्विज एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती संगीता गोयल, मैथ्यू ई. कोवूर, महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ), विश्वनाथ चन्दन, उप महाप्रबंधक (नैगम संचार), सुजाता लेडीज क्लब की वरिष्ठ सदस्याएँ तथा बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मी सपरिवार उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान, एनटीपीसी इंजीनियरिंग ऑफिस, नोएडा से स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वेबकास्ट भी दिखाया गया, जिसमें अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का संबोधन प्रसारित हुआ। पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने इसे सपरिवार देखा।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने एनटीपीसी की विकास यात्रा, तकनीकी नवाचारों और नई पहलों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने इन उपलब्धियों के लिए सभी कर्मचारियों के समर्पण और योगदान की सराहना की तथा निगम में जारी तकनीकी परिवर्तनों को सफल बनाने के लिए सभी के संयुक्त प्रयासों का उल्लेख किया।