नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला प्रशासन, औरंगाबाद द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत आज कुटुम्बा प्रखंड में एक भव्य “पिंक रैली” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की उपस्थिति में हुआ। रैली में विशेष रूप से शामिल हुईं बिहार स्वीप आइकन एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अपने प्रेरक संदेश के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

रैली कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर चिलकी बिगहा मैदान (सतबहिनी मंदिर के निकट) तक उत्साहपूर्वक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएँ, जीविका दीदियाँ, आंगनवाड़ी सेविकाएँ एवं महिला मतदाता शामिल हुईं। रैली के उपरांत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत “बिहार गीत” की मधुर धुन से हुई।

कार्यक्रम में नीतू चंद्रा ने स्वयं मतदाता संकल्प लिया और उपस्थित सभी नागरिकाओं एवं नागरिकों को भी लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प दिलवाया। उन्होंने 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि हर वोट हमारी आवाज़ है, इसे बुलंद करें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं।

कार्यक्रम में तान्या मौआर, सृष्टि लक्ष्मी द्वारा प्रस्तुत मतदान जागरूकता गीत ने वातावरण को जोश और उत्साह से भर दिया। इसके साथ ही स्कूल की छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य और लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान “हर मत, लोकतंत्र की ताकत” का संदेश गूंजता रहा, जिसने सभी को मतदान के महत्व का एहसास कराया।