नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत औरंगाबाद जिले में व्यापक डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस पहल में विकास मित्रों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों तथा टोला सेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए मतदान के महत्व को रेखांकित किया और सभी से 11 नवम्बर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

अभियान के दौरान “बैलट बिटिया” स्टीकर और बैज घरों, दीवारों तथा सड़कों के आसपास लगाए गए ताकि जब लोग अपने घरों से बाहर निकलें, तो उन्हें मतदान की तिथि और उसके महत्व की याद रहे। यह दृश्य अपील नागरिकों में मतदान के प्रति निरंतर जागरूकता और उत्साह का माहौल बना रही है। ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं ने सामूहिक रूप से “मेरा वोट, मेरा अधिकार” का नारा बुलंद करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी की प्रेरणा दी।

यह जन-जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन कार्यालय, औरंगाबाद के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग विशेषकर महिलाओं, प्रथम मतदाताओं और वंचित समुदायों तक मतदान का संदेश पहुँचाना और एक सशक्त लोकतांत्रिक वातावरण का निर्माण करना रहा।