नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज अनुग्रह नारायण नगर भवन, औरंगाबाद में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सभी जोनल, सुपर जोनल, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यों की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं अनुशासन की कसौटी पर पूर्णतः खरा उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि “चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है, अतः प्रत्येक पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें।” जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं — जैसे बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि की जांच कर आवश्यकतानुसार तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी निदेशित किया कि मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, सामग्री वितरण एवं मतदान दिवस पर परिवहन व्यवस्था निर्धारित कार्यक्रमानुसार एवं समुचित ढंग से संपन्न कराई जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की शिकायत या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को प्रदान की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा विघ्न को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं समन्वित रूप से लागू किया गया है। अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की जा चुकी है, जहाँ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
मौके पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) उपेन्द्र पंडित, पुलिस उपाधीक्षक मनीषा बेबी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।