एंडोस्कोपी के क्षेत्र में नवाचार के लिए मिला सम्मान, बने दूसरे भारतीय वैज्ञानिक
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
हैदराबाद। एआईजी हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी को लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस की ओर से वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित अंबुज नाथ बोस पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें एंडोस्कोपी के क्षेत्र में उनके अग्रणी योगदान के लिए दिया गया है।
रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस का यह पुरस्कार हर साल आयोजित होने वाले ऐतिहासिक हार्वेयन ऑरेशन समारोह के अवसर पर दिया जाता है। यह परंपरा सन् 1656 में प्रख्यात वैज्ञानिक विलियम हार्वे द्वारा स्थापित की गई थी, जिसका उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान में उत्कृष्ट अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना है।
डॉ. रेड्डी का यह सम्मान भारतीय चिकित्सा जगत के लिए भी गर्व का क्षण है, क्योंकि वे इस पुरस्कार को पाने वाले दूसरे भारतीय वैज्ञानिक हैं। उनसे पहले यह सम्मान वर्ष 1998 में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सी. गोपालन को मिला था।
एआईजी हॉस्पिटल्स परिवार ने इस उपलब्धि पर डॉ. रेड्डी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने चिकित्सा अनुसंधान में नेतृत्व और नवाचार की मिसाल पेश की है और वे दुनिया भर के चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।