नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एमएलसी बना दिया जाएगा। यह बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को कुटुंबा के बभंडीह खेल मैदान में आयोजित जनसभा में कहीं। श्री यादव ने इस सभा के माध्यम से कुटुंबा प्रत्याशी राजेश राम और औरंगाबाद प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह को जिताने की अपील मतदाताओं से की।
गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक मजबूती और प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. सुरेश पासवान को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। डॉ. पासवान को यह दायित्व आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को व्यवस्थित करने और चुनावी गतिविधियों में गति लाने के उद्देश्य से दिया गया है। पूर्व मंत्री डॉ. सुरेश पासवान ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसका पूर्ण सम्मान किया जाएगा।