हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, मिली सफलता
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को जाली नोटों और हेरोइन की बरामदगी का मामला सामने आया है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर 8 नवंबर 2025 को एसएसबी की ‘ई’ समवाय धनगई की टीम ने कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर सहायक कमांडेंट सनोज राज के नेतृत्व में यह अभियान चलाया।
इस दौरान बाराचट्टी थाना पुलिस और एसएसबी के जवानों ने शोभ बाजार स्थित अनुष्का ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान चैनपुर निवासी अंशु कुमार, पिता जितेंद्र दास को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान उसके पास से लगभग पांच ग्राम हेरोइन और बीस हजार रुपये मूल्य के भारतीय जाली नोट बरामद किए गए। संयुक्त टीम ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर बरामद प्रतिबंधित सामग्री सहित थाना बाराचट्टी को विधिक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जाली नोटों की सप्लाई से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिनकी सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। एसएसबी और पुलिस दोनों एजेंसियों ने इस सफलता को क्षेत्र में अपराध और अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि बताया है। अधिकारियों का कहना है कि जाली नोटों के नेटवर्क और हेरोइन तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है।