नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गया विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, दिल्ली के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज तिवारी के नेतृत्व में एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में एक भव्य रोड शो निकाला गया। यह रोड शो गांधी मैदान से प्रारंभ होकर शादी घर, कौयरी बारी, रमना रोड, जी.बी. रोड, तेल बिगहा, रंग बहादुर रोड, स्टेशन रोड और बाटा मोड़ होते हुए संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और “भारत माता की जय”, “डॉ. प्रेम कुमार जिंदाबाद” तथा “मनोज तिवारी जिंदाबाद” के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
रोड शो के दौरान मनोज तिवारी ने गया की पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि उन्हें इस ऐतिहासिक भूमि पर अपने प्रिय साथी डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में आने का गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार केवल गया के नहीं बल्कि पूरे बिहार के राजनीतिक पिलर हैं, जिन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में बिना भेदभाव के हर वर्ग और समाज की सेवा की है। उन्होंने कहा कि गया की जनता ने लगातार आठ बार प्रेम कुमार को विधानसभा भेजकर यह साबित किया है कि सच्ची सेवा और ईमानदारी का कोई विकल्प नहीं होता।
तिवारी ने कहा कि जब बिहार में जंगलराज का दौर था, तब प्रेम कुमार जैसे नेताओं ने जनता को उस अंधकार से निकालकर विकास के मार्ग पर अग्रसर किया। उन्होंने गया में सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में हुए कार्यों को डॉ. प्रेम कुमार के अथक प्रयासों का परिणाम बताया। मनोज तिवारी ने जनता से अपील की कि वे उन्हें नौवीं बार भारी मतों से विजय दिलाकर गया की आवाज को फिर विधानसभा में बुलंद करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और बिहार में एनडीए की सरकार बनने से इस यात्रा को और गति मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान भी इस रोड शो में शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय मांझी, जदयू जिला अध्यक्ष राजू बरनवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज चंद्रवंशी, संजय सेठ, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी, राहुल शर्मा, मुकेश शर्मा, विक्की शर्मा, उपेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, विकास कुमार, महिला आयोग की सदस्य पिंकी कुशवाहा, देवआनंद पासवान, सुनील कुशवाहा, उपेंद्र सांव, रंजीत बरहापुरिया, संजय सिंह, करुणा सिंह, लक्ष्मी प्रजापति, मनोज कुमार गुप्ता, अमर यादव और संतोष चंद्रवंशी सहित हजारों समर्थक उपस्थित रहे।