नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज समाहरणालय परिसर, औरंगाबाद में एक आकर्षक, विशालकाय एवं संदेशदायक महारंगोली का निर्माण किया गया। इस रंगोली के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं को आगामी 11 नवम्बर को मतदान के लिए प्रेरित करने का सशक्त संदेश दिया गया।

रंगोली में जिले की छहों विधानसभा क्षेत्रों— औरंगाबाद, रफ़ीगंज, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा एवं गोह की झलक प्रस्तुत की गई। साथ ही चुनाव आयोग का प्रतीक चिन्ह (Election Symbol) उकेर कर लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया।

रंगोली के मध्य में मतदाता जागरूकता की प्रतीक “बैलट बिटिया” की आकर्षक आकृति बनाई गई, जिसके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मतदान के प्रति निष्ठा, संकल्प और सजगता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो इफ्तेकार अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी, अन्य पदाधिकारी तथा स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली गई। यह महारंगोली पूरे जिले में मतदाता जागरूकता का केंद्र बनी — “औरंगाबाद है तैयार, मतदान करेंगे इस बार!”