नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। 11 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु सोमवार को सभी मतदान दलों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट वितरण का कार्य किया गया। यह कार्य जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर से किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र संख्या 219 गोह का डिस्पैच सेंटर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, तरार, दाउदनगर में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र संख्या 220 ओबरा का डिस्पैच सेंटर अनुग्रह इंटर स्कूल, औरंगाबाद में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र संख्या 221 नबीनगर का डिस्पैच सेंटर खेल भवन, गांधी मैदान, औरंगाबाद में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र संख्या 222 कुटुंबा (अ०जा०), 223 औरंगाबाद तथा 224 रफीगंज – इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों का डिस्पैच सेंटर सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में स्थित है।
मतदान दलों एवं सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा जिन वाहनों के माध्यम से ईवीएम एवं वीबीपैट का परिवहन किया गया। उनके वाहनों में लगाये गये जीपीएस उपकरण अथवा एले ट्रेसेस मोबाईल ऐप के माध्यम से उनके मूवमेन्ट ट्रैकिंग की व्यवस्था की गयी है। मतदान के उपरांत उक्त ईवीएम में से मतदान में उपयोग किये गये मशीनों को जिले के मतदान वाले ईवीएम स्ट्रांग रूम (सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद) में भंडारित किया जाएगा।
साथ ही, जो मशीनें मॉक पोल के दौरान खराब पायी जाएगी उन्हें मतदान वाले ईवीएम स्ट्रांग रूम (सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद) से अलग स्थित चिन्हित वेयरहाउस (वीवीपैट वेयर हाउस, औरंगाबाद) में भंडारित किया जाएगा।