2279 मतदान केंद्रों पर कुल 18 लाख 28 हजार 361 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले में सोमवार, 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अत्यंत कड़े प्रबंध किए हैं। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि जिले के 2279 मतदान केंद्रों पर कुल 18 लाख 28 हजार 361 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पेयजल, बिजली, रैंप और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने बताया कि झारखंड से लगने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है और जिले में 103 कंपनियां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनात की गई हैं, जिनमें बीएसएफ की दो कंपनियां भी शामिल हैं। पूरे जिले में 42 चेक पॉइंट बनाए गए हैं, जहां वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिले के 13 मार्गों को नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां विशेष पुलिस गश्त और रोड पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान दलों की आवाजाही पूरी तरह सुरक्षित रहे।
प्रशासन ने जिले के 402 बूथों को “अति संवेदनशील” घोषित किया है, जहां बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी 1405 मतदान भवनों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है, जबकि बड़े और भीड़भाड़ वाले बूथों पर अतिरिक्त बल लगाया गया है। जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 13 हजार से अधिक लोगों पर अग्रिम कार्रवाई की है और 125 संदिग्धों को जिला या थाना बदर किया गया है। सभी लाइसेंसधारी हथियारों का सत्यापन कर उन्हें जब्त कर लिया गया है ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का दुरुपयोग न हो सके।
छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 215 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 52 जोनल मजिस्ट्रेट और 12 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। हर बूथ पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी और जिला मुख्यालय पर तीन नियंत्रण कक्ष तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां से मतदान की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान से पहले औरंगाबाद पुलिस ने दो सप्ताह तक व्यापक सर्च और एरिया डॉमिनेंस अभियान चलाया है।
अब तक 909 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 9000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है और 3.78 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने फरार अपराधियों और मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। एसपी अंबरीष राहुल ने कहा कि “हमारा लक्ष्य हर हाल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराना है। किसी को भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”