तकनीकी सहायक पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
फुलवारी शरीफ। पटना जिले के संपतचक प्रखंड अंतर्गत लंका कछुआरा पंचायत के वार्ड संख्या 15 में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के तहत करीब पांच वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन अब इस सड़क को जल निकासी कार्य के नाम पर जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पूर्व यहां जलजमाव की समस्या को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने नाला निर्माण कराने का आदेश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया था. आदेश के आलोक में नाला निर्माण कार्य की जिम्मेदारी तकनीकी सहायक रमन कुमार को दी गई थी।
इस संबंध में स्थानीय निवासी जनक कुमार (दिव्यांग), पिता स्व. रामवचन पासवान, ग्राम+थाना गौरीचक, जिला पटना ने गौरीचक थाना अध्यक्ष को एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि “तकनीकी सहायक रमन कुमार स्वयं सड़क पर खड़े होकर जेसीबी मशीन से सड़क को तोड़वा रहे थे. यह कार्य पूर्णतः अवैध है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला है.” जनक कुमार ने मांग की है कि इस मामले में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा लोकसेवक के विरुद्ध कर्तव्य की अवहेलना के आरोप में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इस अवैध कार्य का फोटो साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क टूट जाने से अब आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है और जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर दोषी तकनीकी सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।