नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नवादा। हिसुआ में एक महिला की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। यह घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के कंचनबाग मुहल्ले की है। बताया गया है कि महिला उस घर में किराए पर रह रही थी जिसमें महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना बुधवार की दोपहर को उस वक्त हुई जब घर में कोई नहीं था। महिला के पुत्र ने बताया कि उसकी माँ को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका सुनीता देवी हिसुआ थानाक्षेत्र के बुधौल गांव की निवासी थी। वे हिसुआ कंचन बाग के मकान में किरायेदार थी। वह मकान एकनार ग्राम निवासी सुधीर सिंह का है।
मृतक के पुत्र ने बताया कि वह पढ़ने के लिए चला गया था। जब दोपहर में मकान पर आया तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और शोरगुल हो रहा था। गेट खुलवाने का प्रयास किया तो गेट नहीं खोला गया। फोन किया तो मां फोन नहीं उठाया। उसके बाद अपने दोस्त के पास जाकर बताया तो हमलोग फिर आये तो देखा गेट खुला हुआ था और मां का शव किचन में पड़ा हुआ था। उसके गर्दन पर चाकू के वार थे। घटना की सूचना पर हिसुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। लिखित आवेदन और परिवारजनों के बयान के बाद कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।