नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों नबीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गोह और ओबरा की मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र के अलावा जिला मुख्यालय में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और पुलिस बल को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा इसके लिए सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं। आज मतगणना में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पुनः विशेष प्रशिक्षण दिया गया और मतगणना कार्य को सुचारू तथा निष्पक्ष रूप से संपन्न करने का आदेश दिया गया। कभी बूथ लूट और नक्सलियों के वोट बहिष्कार के लिए चर्चित रहे औरंगाबाद जिले में इस बार विधानसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

उल्लेखनीय है कि इस बार किसी प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए और न ही किसी प्रकार की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची। कुल मिलाकर चुनाव प्रचार आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति के साथ संपन्न हुआ।
कल जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है उनमें कुटुंबा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के पुत्र एवं औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आनंद शंकर, सांसद लवली आनंद के पुत्र और विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक रणविजय कुमार, विधायक ऋषि कुमार तथा रफीगंज से जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह प्रमुख हैं।