नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। रफीगंज शहर के डाक बंगला के पास बुधवार की रात एक तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गई, जिसमें किराना दुकान सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आगलगी में लगभग 50 लाख रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई।
मकान मालिक और दुकान संचालक सुधीर कुमार, ओमप्रकाश कुमार और उषा देवी ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई। उन्होंने बताया कि सुबह पता चला कि मकान और दुकान जल रही है, जिसमें टीवी, फ्रिज, डाइनिंग टेबल, फर्नीचर और सारी किराना सामग्री राख में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले उन्हीं तत्वों ने पास के मकान मालिक अनुज शौंडिक के घर के ताले में पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे, इसके बाद उन्होंने सुधीर कुमार के मकान की सीढ़ी से पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो डब्ल्यूटी और दो एमटी गाड़ियाँ पहुंचीं और पदाधिकारी रामाकांत सिंह, प्रधान अग्निक मुन्ना कुमार, मोहम्मद एजहार आलम, सौरव कुमार, सत्यम कुमार, बंटी कुमार, अमीषा कुमारी, चालक रामनाथ कुमार और सुभाष कुमार सहित कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही जदयू-एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मियों को जांच के लिए भेजा गया है और प्रक्रिया पूरी होने पर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि दी जाएगी।