नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। बिहार में एनडीए गठबंधन को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिलने और गया जी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को नौवीं बार ऐतिहासिक विजय प्राप्त होने पर भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह जीत जनता के अपार विश्वास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा संगठन की मजबूत पकड़ का परिणाम है। गया जी विधानसभा क्षेत्र की यह नौवीं विजय साबित करती है कि जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए भाजपा के साथ खड़ी है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत केवल सीटों की जीत नहीं, बल्कि जनता की आशाओं और विश्वास की जीत है। किसान मोर्चा कार्यालय में ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और जयकारों के बीच कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे आने वाले दिनों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को और तेज गति देंगे तथा संगठन को और मजबूत बनाएंगे।
खुशी का इजहार करने वालों में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता संतोष ठाकुर, रंजीत भारतपुरिया, कुंदन सिंह, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे।