नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। मसौढी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी जदयू के अरुण मांझी 7643 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी रेखा देवी को हराकर जीत हासिल कर ली है। दरअसल एनडीए प्रत्याशी अरुण मांझी को 106505 वोट मिले हैं, वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी रेखा देवी को 98862 वोट मिले थे। बहरहाल वर्ष 2010 के बाद मसौढी विधानसभा सीट पर जदयू का एक बार फिर से कब्जा हो गया है।
2010 के बाद जब नीतीश कुमार ने लालू यादव को यह सीट सौगात में दे दी थी, तब से मसौढी विधानसभा सीट पर राजद का ही कब्जा रहा है, उसके बाद जेडीयू कभी भी उभर नहीं पाई थी लेकिन वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी ने अपनी जीत हासिल कर ली है और एक बार फिर से जदयू का मसौढी सीट पर कब्जा हो गया है। इस बार मसौढी विधानसभा में 69.84% मतदान हुआ है।

जीते हुए प्रत्याशी अरुण मांझी ने कहा कि यह जनता की जीत है। हम विधायक बनकर राज करने नहीं बल्कि बेटा बनकर सेवा करने आए हैं यह अरुण माझी जी के जीत नहीं बल्कि पूरे मसौढी विधानसभा क्षेत्र के जनता मालिकों की जीत हुई है और जब जब नारी शक्ति आती है तो आंधी आई है न्याय के साथ सुशासन के विकास पर जनता का समर्थन मिला है मसौढ़ी में दोगुनी रफ्तार से विकास का कार्य होंगे। कई जगह पर रंग आबीर लगाकर होली खेली जा रही है और पटाखे जलाकर दिवाली मनाई जा रही है और मिठाइयां बट रही है।
प्रत्याशी को लोगों ने शुभकामनाएं दिए हैं जिसमें केवड़ा निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता नागेंद्र सिंह, नवीन कुमार, मंटू पांडे, बीजेपी के आशा किरण सिंह, शोभा देवी, चंद्रमोहन पटेल, अजय शर्मा, लालमोहन सिंह, शिल्पी ठाकुर, अश्वनी उर्फ गोल्डी, सुनील कुमार वर्मा, कुमारी खुशबू रानी, शाहिद आलम, मेराज अहमद, संजय केसरी, वेद प्रकाश, मुखिया रानी कुमारी, डॉ राम जयपाल, नवल भारती, नूतन पासवान समेत अन्य शामिल हैं।