नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। केंद्र सरकार की बैंकिंग से जुड़ी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य तक पहुंचाने और अधिक से अधिक ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक से जोड़ने के लिए आज बैंक के द्वारा औरंगाबाद मंडल के छह स्थानों पर मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
औरंगाबाद ओल्ड जीटी रोड बैंक शाखा परिसर में आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि एवं बैंक के सहायक महाप्रबंधक अंकुर सक्सेना ने कहा कि मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक ग्राहकों को आवास ऋण, कार ऋण, माई प्रॉपर्टी ऋण एवं शिक्षा ऋण उपलब्ध कराना है। पंजाब नेशनल बैंक अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज दर पर ग्राहकों को ऋण उपलब्ध करा रही है जो बेहतर है। श्री सक्सेना ने कहा कि औरंगाबाद मंडल में 50 करोड़ के ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें अब तक 30 करोड़ का ऋण स्वीकृत तथा वितरित किया जा चुका है। यह मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम औरंगाबाद जिले के अलावा रोहतास और अरवल जिले में भी आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर बैंक के औरंगाबाद मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने बैंकिंग से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद मंडल के नगर थाना के समीप पंजाब नेशनल बैंक, दाउदनगर एवं रफीगंज शाखा के अलावा रोहतास जिले के डिहरी ऑन–सोन और बिक्रमगंज शाखा एवं अरवल शाखा में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बैंक की 69 अन्य शाखाओं में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर एलडीएम आनंद वर्धन, उप मंडल प्रमुख डीके ब्रह्मचारी, पीएलपी हेड आनंद कुमार, ग्राहक सुनील कुमार गुप्ता, नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता आदि मौजूद रहे।