नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। आज प्रज्ञा निकेतन विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 12 की दो छात्राएं जागृति नंदा और आकृति नंदा को नीट- 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने के लिए उनका अभिनंदन किया गया। सम्मानित करते हुए विद्यालय की तरफ से उनको स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर उनके माता-पिता को भी शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक ई संजय त्रिपाठी ने कहा कि “जागृति और आकृति की सफलता सभी के लिए प्रेरणा है। उनके मेहनत और प्रतिबद्धता ने उन्हें यहाँ तक पहुँचाया है। हम सभी छात्र/छात्राओं को उनका उदाहरण लेने, ध्यान केंद्रित करने और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”
वहीं अपने संदेश में जागृति और आकृति ने कहा कि “सफलता के लिए नियमितता और निरंतरता आवश्यक है। एक योजना बनाएं, मेहनत करें, और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। खुद पर विश्वास करें और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें।”