नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला विधिज्ञ संघ में शनिवार को जदयू विधि प्रकोष्ठ और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं की अलग-अलग बैठकों में एनडीए गठबंधन की भारी बहुमत से पुनः सत्ता में वापसी पर संयुक्त रूप से खुशी व्यक्त की गई जहां जदयू विधि प्रकोष्ठ की बैठक सरकारी अधिवक्ता बृजा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।
अधिवक्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिलने पर बधाई दी तथा प्रदेश जदयू विधि प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और पटना हाईकोर्ट अधिवक्ता आनंद कुमार के प्रयासों, उनके नेतृत्व में जदयू संगठन की मजबूती और अधिवक्ता समाज की कई मांगें पूरी होने की चर्चा करते हुए यह उम्मीद जताई गई कि शेष मांगें भी सरकार बनने के बाद पूरी होने की संभावना है।
इस बैठक में विजय कुमार पांडेय, पुष्कर अग्रवाल, शिवलाल मेहता, इरशाद आलम, राजेश्वर मेहता, सतीश कुमार स्नेही, बिगु प्रसाद, हरेंद्र कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, रामनरेश प्रसाद, अशोक कुमार, राधेश्याम प्रसाद, शिवपूजन प्रजापति और सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
दूसरी ओर भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक वरीय अधिवक्ता अवध किशोर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता और एपीपी प्रदीप सिंह के संचालन में हुई जिसमें एनडीए सरकार की पुनः जीत को सुशासन और आम जनता के विश्वास की जीत बताते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में इतिहास रचा है और पहली बार बड़ी संख्या में लोगों ने इस नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए मतदान किया है जिससे एनडीए को ऐतिहासिक सफलता मिली है। साथ ही यह भी कहा गया कि औरंगाबाद की छह में से पांच सीटें एनडीए के खाते में जाना जिले के समर्थन को दर्शाता है।
बैठक में विजय कुमार पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर पांडे, अनिल कुमार द्वितीय, धर्मराज शर्मा, इंद्रदेव नारायण सिंह, सतीश कुमार स्नेही, अखिलेश कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह, सियाराम पांडे, सविता कुमारी, रामाशीष शर्मा, विनय द्विवेदी, सचिदानंद शाही, शशी भूषण कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, श्याम नंदन तिवारी और राजाराम चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे और सभी ने जीत पर बधाई दी।