नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने इस वर्ष भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला–2025 में अपनी नई पहचान और कार्यशैली को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से पहली बार एक भव्य स्टॉल लगाकर व्यापक चर्चा बटोरी है।
उत्तर जोन के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजीत के. सिन्हा नेतृत्व में स्थापित यह स्टॉल “खेत से निवाले तक”, “सबको अन्न, सबको जीवन” और “किसानों का सम्मान, भारतीय खाद्य निगम का अभिमान” जैसे संदेशों के साथ एफसीआई की भूमिका और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से सामने ला रहा है। यह स्टॉल 14 से 27 नवंबर तक भारत मंडपम के हॉल नंबर 6 में लगाया गया है। एफसीआई ने अपने इस प्रदर्शनी क्षेत्र को छवि-निर्माण अभियान के रूप में तैयार किया है, जिसमें निगम की कार्यप्रणाली, खाद्यान्न प्रबंधन प्रणाली और किसानों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाया गया है।

अधिकारियों ने आगंतुकों से अपील की है कि वे स्टॉल पर आकर इस प्रयास में जुटे कर्मियों का उत्साहवर्धन करें। स्टॉल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पहली बार छह राज्यों—ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब और हरियाणा—का एफसीआई चावल एक ही स्थान पर खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। महज ₹28.90 और ₹30.90 प्रति किलोग्राम की किफायती दर पर उपलब्ध यह चावल आगंतुकों से बेहद उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहा है।
व्यापार मेले में एफसीआई की यह पहल न केवल संस्थान की पारदर्शिता और जन-संपर्क को मजबूत कर रही है, बल्कि खाद्य सुरक्षा और किसानों के सम्मान के संदेश को भी व्यापक स्तर पर पहुंचा रही है।