नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। आज पटना सिटी स्थित श्री सनातन धर्म सभा भवन में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव समिति की एक बैठक रखी गई, जिसकी अध्यक्षता शिव प्रसाद मोदी ने की। बैठक का संचालन संस्थापक महासचिव विकास कुमार मौड़ीवाल ने किया।
संयोजक डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि श्री राम जानकी विवाह महोत्सव विहंगम एवं अद्भुत होगा जिसमें धनुष यज्ञ, प्रभु श्री राम बारात में विभिन्न आकर्षक झांकियां के साथ रात्रि में शुभ विवाह सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। 25 नवंबर (मंगलवार) को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर राम बारात यात्रा सनातन धर्म सभा भवन से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए भगवती सिता मंदिर, मितन घाट को जाएगी।
संपूर्ण आयोजन हेतु 51 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें नारायण प्रकाश साह- अध्यक्ष, शिव प्रसाद मोदी- कार्यकारी अध्यक्ष, विकास कुमार मौड़ीवाल- महासचिव, डॉ अजय प्रकाश- संयोजक, ईश्वर प्रसाद गोयनका- कोषाध्यक्ष, लल्लू शर्मा- उपाध्यक्ष, रघुनाथ सोनेवाल- मीडिया प्रभारी, उषा सिंह- प्रचार प्रभारी, सुनीता गुप्ता- महिला प्रभारी, सुनील कुमार चौरसिया- सहसचिव मनोनीत किए गए।
बैठक में मोहित कुमार मौड़ीवाल, दुर्गा प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता, चंद्र पूर्णिमा, शर्मिला देवी, सोनी देवी, विणा देवी, शाश्वत चन्द्र समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।