नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बाल दिवस के उपलक्ष्य पर इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र द्वारा उद्यान सेंटर, पटना में पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्लब की आईएसओ सुधा बिदसरिया के नेतृत्व में प्रतियोगिता तीन वर्गों— वर्ग-ए, वर्ग-बी और वर्ग-सी में आयोजित की गई। वर्ग-ए में संकल्प, अंकिता और साईं शिवम को पुरस्कृत किया गया। वर्ग-बी में दक्षिता, शाम्भवी और शिवम की कलाकृतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वर्ग-सी में अनुष्का, शन्या और सुहानी विजेता घोषित की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब प्रेसिडेंट शीतू गांधी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बच्चों को बिस्किट, अल्पाहार व टॉफ़ियाँ वितरित कर बाल दिवस की खुशियाँ साझा की गईं।
मौके पर एम पी जैन ने बताया कि इस अवसर पर क्लब से सेक्रेटरी नीलांजना भट्टाचार्य, क्लब एडिटर रेखा सिंह एवं अजीता झा भी उपस्थित रहीं तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सभी बच्चों ने रचनात्मकता, ऊर्जा और उमंग के साथ हिस्सा लिया।
इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में रचनात्मक सोच, मानसिक विकास एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होती हैं।