नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आरएनपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में दशरथ प्रसाद रामनंदन कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा नेशनल फार्मेसी वीक 2025 आज से मनाया जा रहा है। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता 100 मीटर रेस बॉयज में आलोक कुमार बी फार्मा (प्रथम वर्ष) प्रथम, चंदन कुमार बीपी फर्स्ट ईयर द्वितीय और रोशन कुमार बीपी फर्स्ट ईयर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर रेस गर्ल्स में अंजना एएनएम फर्स्ट ईयर की प्रथम, सुमी कुमारी एएनएम फर्स्ट ईयर की द्वितीय और अंशु कुमारी एएनएम प्रथम वर्ष की तृतीय स्थान पर रही।
टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में आलोक कुमार बी फार्मा फर्स्ट ईयर प्रथम, रुचि श्रीवास्तव बीपी फर्स्ट ईयर द्वितीय और गंगा नारायणी बी फार्मा फर्स्ट ईयर तृतीय स्थान पर रही रहे। कैरम प्रतियोगिता गर्ल्स में गंगा नारायणी बी फार्मा फर्स्ट ईयर प्रथम, निशा कुमारी बी फार्मा फर्स्ट ईयर द्वितीय और रुचि श्रीवास्तव बीपी फर्स्ट ईयर तृतीय स्थान पर रही। कैरम प्रतियोगिता बॉयज में आलोक कुमार बी फार्मा फर्स्ट ईयर प्रथम, कुमार पल्लव तनुज बी फार्मा फर्स्ट ईयर सेकंड रहे और ऋषि राज बी फार्मा फर्स्ट ईयर तृतीय स्थान पर रहे। फोटोग्राफी में रूपम कुमारी एएनएम फर्स्ट ईयर प्रथम स्थान, निशा कुमारी बी फार्मा फर्स्ट ईयर द्वितीय और रोशन कुमार बीपी फर्स्ट ईयर तृतीय स्थान पर रहे।
संस्था के सचिव शंभूनाथ पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है तथा फार्मेसी, नर्सिंग तथा पैरामेडिकल करने वाले छात्र छात्राओं ने साबित कर दिया कि पाठ्यक्रमों के साथ-साथ इन प्रतियोगिताओं में भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
मौके पर फार्मेसी प्राचार्य, स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर अपराजिता चौबे, नर्सिंग प्राचार्य रंजू यादव, पैरामेडिकल प्राचार्य कन्हैया, एचआर पूजा सिंह, राजदीप, दीपक, सूरज, हरिवॉशर, पिंकी, पिंकी नर्सिंग, लवकुश, सचिन सिंह आदि उपस्थित रहे।