नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। बिहटा के सिकंदरपुर स्थित भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा चल रहे ESIC अस्पताल में 118 डॉक्टरों की टीम ने सोमवार से ओपीडी सेवा बाधित कर दी है। उनकी कई मांगों के कारण आक्रोशित डॉक्टरो ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और ओपीडी सेवा बाधित कर दिया। इधर ओपीडी सेवा बाधित होने के बाद दूर दराज से आए मरीजों की लंबी कतार लग गई।
ESIC में काम कर रहे डॉ. महफूज आलम ने बताया कि हम लोग 7 साल से मेडिकल की पढ़ाई किया और पैसे खर्च किया उसके बाद ईएसआई अस्पताल जैसे संस्थान में हम लोग काम करना अपनी सेवा दे रहे हैं लेकिन पिछले 5 से 6 महीने हो चुके हैं। लेकिन अभी तक विभाग के तरफ से हमें वेतन नहीं दिया गया है। जब भी हम लोग बात करने जाते हैं। अधिकारी से तो वह लोग केवल बातें बना रहे हैं। आज और कल की बात करें लेकिन कब तक हम लोग अपने परिवार पर निर्भर रहेंगे। इसलिए आज हम लोग सभी डॉक्टर की टीम निर्णय लेकर ओपीडी को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।हालांकि इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से चालू रहेगी।
ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है। कॉलेज के डिन डॉ विनय विश्वास ने बताया कि हम किसी का वेतन नहीं रोक सकते हैं। विभाग के तरफ से इन नए डॉक्टरों की वेतन 25 दिसंबर से पहले देने का आदेश दिया गया है। लेकिन यह डॉक्टर समझने को तैयार नहीं है फिलहाल अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू है। इसके अलावा और भी सेवा सभी चालू है। डॉक्टर मरीज को देख रहे हैं हालांकि इस संबंध में विभाग को सूचना दी गई है आगे विभाग जो आदेश देगा उसके साथ काम किया जाएगा।