नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। धनरूआ पुलिस ने गुरुवार को चकजोहरा गांव से पूर्व के कांड के पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त विक्की कुमार पे० रंजीत प्रसाद सा०-चकजोहरा उसके गांव से गिरफ्तार किया है। वही इसके निशानदेही के आधार पर उसके घर से एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस एवं विक्की कुमार के द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल जो सुमन कुमार को छुपाने हेतु दिया गया जिसे बरामद किया गया है।
इस संबंध में धनरूआ थाना कांड सं0-662/25 के तहत आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार विक्की का आपराधिक इतिहास भी रहा है,जो गौरीचक थाना के तिन कांडों में वांछित रहा हैं। जिसमें रंगदारी, फायरिंग कर दहशत मचाने एवं अन्य मामले है। इसके साथ ही धनरूआ थाने मे चार अपराधीक मामले दर्ज है।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व के कांड के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है इसके पास से.एक देशी कट्टा, दो कारतुस, एक अपाची मोटरसाईकिल के साथ. विक्की कुमार पे० रंजीत प्रसाद सा०-चकजोहरा एवं सुमन कुमार पे० शिवकुमार यादव साव०-महददीपुर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी को लेकर गठित पदाधिकारी के टीम में थानाध्यक्ष आलोक कुमार, आलोक कुमार अपर थानाध्यक्ष, अंकित कुमारर, राहुल कुमार, नवीन कुमार, राजेश शामिल रहे।