नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के छेदी बिगहा में आग से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अग्निकांड की घटनाओं को रोकना और लोगों को समय रहते सुरक्षित रहने के उपाय बताना था।
कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आग लगने की स्थिति में पहले क्या करें, कैसे करें और किन गलतियों से बचें—इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। सभी लोगों के बीच सुरक्षा पंपलेट का वितरण किया गया, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर, शॉर्ट-सर्किट, खेत-खलिहान में आग, फसल कटाई के मौसम में सुरक्षा एवं गर्मी के दिनों में बचाव के तरीकों का उल्लेख था।
अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों को आपातकालीन सेवाओं के महत्व को समझाते हुए बताया कि डायल 101 पर तुरंत सूचना देने से आग से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही किसी भी तरह की आपात स्थिति में डायल 112 पर फोन करने की सलाह भी दी गई।
अभियान में शामिल अग्निक चालक सुनील कुमार, अग्निक संजय कुमार राय, अग्निक छैला कुमार एवं अन्य जवानों ने बताया कि जागरूकता ही आग से सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों में वायरिंग की नियमित जांच कराएं, गैस सिलेंडर के पास ज्वलनशील वस्तुएँ न रखें तथा आग लगने पर घबराने के बजाय तुरंत सही कदम उठाएँ।
ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे लोगों को सही जानकारी मिल सके और गांव सुरक्षित रह सके।