नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। विश्व हिंदी परिषद द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीयता और मानवता के प्रतीक पंडित दीनदयाल उपाध्याय विषय पर अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कई गणमान्य हस्तियों को विश्व हिंदी सेवा सम्मान दिया गया।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत को साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए विश्व हिंदी सेवा सम्मान प्रदान किया गया।

इस भव्य आयोजन के दौरान विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य यार्लगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विपिन कुमार और सम्मेलन संयोजक प्रोफेसर रामनारायण पटेल उपस्थित रहे।