नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। 5 वर्ष पूर्व जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव से चांदी के बर्तन चोरी के मामले में न्यायालय में चले लंबे समय के मुकदमे के बाद शुक्रवार को चोरी की घटना में पीड़ित परिवार के मुखिया सत्येंद्र सिंह को पुलिस ने बरामद चांदी के बर्तन सौंप दिया। बताया जाता है कि इस संबंध में मामले के सूचक सत्येंद्र सिंह ने बरामद चांदी के बर्तन को न्यायालय से वापस दिलाने की गुहार लगाई थी। इस पर संबंधित न्यायालय ने 04 नवंबर को ही पुलिस के पास जब्त चांदी के बर्तन को उसके वास्तविक हकदार को लौटाने का आदेश दिया था।

चोरी के इस पूरे वारदात की जानकारी देते हुए मामले के सूचक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 2 जुलाई 2020 को उनके घर से चांदी का एक थाली, लोटा, ग्लास जिसका वजन 8 सौ 56 ग्राम था चोरी हो गई थी, संदेह के आधार पर जब उन्होंने शकूराबाद बाजार स्थित मां शारदे ज्वेलर्स दुकान में दबिश दी तो वहां से चोरी गए चांदी के बर्तन पुलीस ने बरामद कर लिया। चोरी के इस मामले में सूचक सत्येंद्र सिंह के बयान पर 4 जुलाई 2020 को अज्ञात व्यक्तियों पर शकुराबाद थाना में केस संख्या- 63/20 दर्ज की गई।
पुलिस अनुसंधान और सूचक के निशानदेही पर चोरी के सामान खरीदने के आरोप में मां शारदे ज्वेलर्स के संचालक चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में पूछताछ करने पर नारायणपुर गांव की ही एक महिला और एक युवक की संलिप्तता चोरी के मामले में सामने आई थी। चोरी के मामले में तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था बाद में आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं। बताया जाता है कि इस मामले में न्यायालय में अभी सुनवाई चल रहा है।