गया शहर को जाममुक्त बनाने की पहल तेज
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गया शहर में दिनों-दिन बढ़ती जाम समस्या के समाधान को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव, डीएसपी-1 सरोज शाह, डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती, यातायात डीएसपी सुधीर कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. कुमार ने शहर में जाम की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने दक्षिणी गया बाईपास से मंगलागौरी, गोदावरी, शमीर तक्या, राजेंद्र आश्रम मार्ग, तथा कोयरीवारी–चाँदचौरा–नरायणचुआं से ब्रह्ममयि नारायणी पुल तक के मार्गों को वन-वे घोषित कर सख्ती से पालन सुनिश्चित करने, शमीर तक्या स्थित टीओपी को गोलम्बर के रूप में उपयोग करने, गेवाल विगहा स्थित खालीश पार्क को गोलम्बर के रूप में विकसित करने, मोड़ पर कल्भट निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त काशीनाथ मोड़ पर स्थित चर्च को केंद्र मानकर वन-वे व्यवस्था लागू करने, जी.बी. रोड व रमना रोड पर वन-वे व्यवस्था के कड़ाई से अनुपालन, जिला स्कूल के पश्चिमी मार्ग तथा गोलपत्थर अस्पताल परिसर के आसपास निर्धारित स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था लागू करने, तथा स्टेशन रोड और रेलवे सिनेमा रोड को रेलवे प्रशासन के सहयोग से चौड़ीकरण कराने का निर्देश दिया। शहर में बिना उपयोग के लगे पोलों को हटाने का आदेश भी दिया गया।
निरीक्षण के बाद डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया शहर की जाम समस्या अत्यंत गंभीर होती जा रही है, इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि शहर को जाममुक्त बनाने के लिए तत्काल और प्रभावी कार्य योजना लागू की जा सके।
आज के निरीक्षण में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कौशलेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, सुनील सिन्हा, प्रेम सागर, कुंदन शरण, सोनी सिन्हा, धनंजय कुमार धीरू, टिंकू गोस्वामी, जितेंद्र कुमार, शशि सिन्हा, सुमित कुमार आदि शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी जाम समस्या के त्वरित समाधान की मांग की।