नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। विवाह पंचमी के अवसर पर ठाकुरबाड़ी मंदिर मसौढी में भव्य सीता राम विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों और उत्साह के साथ भगवान राम और माता सीता के विवाह का उत्सव मनाया गया। जहाँ जय श्री राम, जय जानकी मैया, जय सीता -राम के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज गोस्वामी ने बताया कि विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान श्रीराम व जानकी माता की दिव्य झांकी बैंड-बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। श्रीराम की बरात ठाकुरवाडी मंदिर परिसर से निकली जो मसौढी मेन रोड से सब्जी मंडी होते हुए मुख्य मार्ग होते हुए पूजन के बाद पुन: परिसर में पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पुष्प की वर्षा मंगल गीत गाकर लोगों ने स्वागत किया।

वहीं श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने श्री राम चरित मानस की चौपाइयों से भगवान का विवाह प्रसंग सुनाया, जिसे सुन श्रद्धालु भाव -विभाेर हाे गए। वहीं विवाह गित गाये जिसमे आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया … आदि भजनों को सुनकर भक्त झूमने लगे। वहीं सखी हे आरती उतारू रघुनंदन दूल्हा के साथ आरती संपन्न हुई।