नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
मसौढी। भगवानगंज के गडेरिया टोला में शादी की खुशी माता में तब्दील हो गई है। जहां शव आते ही परिजनों में हाहाकार मच गया है। दरअसल 24 नवंबर को भगवानगंज से गया बराती गई हुई थी, जो सुबह में लौटने दौरान कडौना के पास में सड़क हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई नीरज कुमार पिता गणेश भगत गडेरिया टोला भगवानगंज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप में घायल हो गए हैं। जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

घायलों में रंजीत कुमार, रंजन कुमार, गुड्डू अंसारी और सोनू कुमार है। एक की हालत चिंताजनक बताई जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नीरज कुमार दूल्हे का चचेरा भाई है जो बराती से लौट के दरमियान सड़क हादसे में घटना घट गई है। घटना के बाद जब पार्थिव शरीर भगवानगंज की गडेरिया टोला गांव में पहुंचा तो हर तरफ रोते बिलखते चीत्कार मच गया शादी की खुशी माता में तब्दील हो गई।
ऐसे में इस घटना के बाद दूल्हा दुल्हन की गाड़ी गया से बाराती भगवानगंज आने के बजाय दूल्हे के नानी के घर दुल्हन को लेकर जाना पड़ा और सभी वैवाहिक कार्यक्रम को रोक दिया गया है हर तरफ शादी की खुशी आंसू में तब्दील हो गई है।