नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय के सभाकक्ष में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। वहीं अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रस्तावना में निहित मूल संवैधानिक मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के प्रति निष्ठावान रहते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने एक स्वर में प्रस्तावना का पाठ किया और संविधान की भावना को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा संविधान के संरक्षण एवं उसके सिद्धांतों के अनुपालन हेतु सभी को कर्तव्यनिष्ठा एवं जागरूकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण) जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता (विशेष शाखा), अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।