राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में बिहार भर से चयनित 100 छात्र होंगे शामिल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय द्वारा केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के तत्वाधान में ऊर्जा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत 28 नवम्बर को ज्ञान भवन, पटना में ऊर्जा संरक्षण–2025 पर राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य बिहार के स्कूली छात्रों को ऊर्जा संरक्षण एवं सतत जीवन शैली के महत्व को सृजनात्मक रूप से अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करना है।
इस वर्ष प्रतियोगिता को छात्र-छात्राओं का सबसे ज्यादा साथ मिला है। कक्षा 5 से 10 तक के रिकॉर्ड 5,961 छात्र-छात्राओं ने इसमें पंजीकरण कराया। राज्यभर के 106 विद्यालयों में आयोजित प्रारंभिक चरणों के बाद 100 चयनित छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहाँ वे ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े विषयों पर ऑन-स्पॉट पेंटिंग बनाएंगे।

प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक विजय गोयल, सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा संगीता गोयल सहित एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बिहार के शिक्षा विभाग जुड़े विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रतिष्ठित जूरी पैनल प्रतिभागियों की रचनात्मकता, मौलिकता और विषय से प्रासंगिकता के आधार पर चित्रों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा करेगा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल 3.50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। दोनों श्रेणियों के विजेताओं में श्रेणी-अ के तहत कक्षा 5–7 एवं श्रेणी-ब में कक्षा 8–10 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को 11 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।