नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। धनरूआ थानांतर्गत पटना–गया मुख्य मार्ग (NH-22) पर रघुनाथपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर उसके मोबाइल की जांच की गई। जहाँ मोबाइल में अवैध देशी हथियार का फोटो मिलने पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ के पश्चात युवक की निशानदेही पर उसके घर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार युवक का नाम रंजन कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पे० अवधेश प्रसाद सा०-पथरहट है। गिरफ्तार युवक रंजन कुमार से फोटो के बारे में पूछताछ किया उसके द्वारा बताया गया कि देशी कट्टा अपने घर में छुपाकर रखे हये हैं।रंजन कुमार के निशानदेही पर उसके स घर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया , इसके अलावा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह देसी कट्टा जहानाबाद से एक युवक से खरीदे हैं।
पुलिस अवैध हथियार सप्लायर से संबंधित तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है। छापेमारी टीम में पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पु०अ०नि० अंकित कुमार, पु०अ०नि० राहुल कुमार शाह आदि शामिल रहे।