नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अंबा (औरंगाबाद)। महाराजगंज वन क्षेत्र के पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर वन क्षेत्र में चल रहे अवैध आरा मशीनों के विरुद्ध गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई।

इस दौरान कुटुंबा और नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के संडा, रामनगर, टंडवा, खपरमंडा, बेला, नवीनगर, बड़ेम और तिवारी बिगहा गांव में छापेमारी कर अवैध आरा मशीनों को जब्त कर सील किया गया। अविनाश कुमार ने बताया कि आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
छापेमारी दल में वनपाल विरंजन कुमार, विकास कुमार तथा सह- वनरक्षी राजू कुमार, मिथिलेश कुमार, सूरज कुमार, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार एवं मांडवी कुमारी शामिल थे।