चांगर मोड़ पर पुलिस–एसटीएफ की सबसे बड़ी कार्रवाई
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के चांगर मोड़ के पास अवैध मादक पदार्थ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित तस्करी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने मौके से 58 किलो गांजा, 15,66,900 रुपये नकद, 6,340 पीस गोगो और छह मोबाइल फोन बरामद किए. यह बरामदगी हाल के महीनों में पटना में मादक पदार्थों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चांगर मोड़ स्थित एक घर में बाहरी जिलों से लाई गई बड़ी खेप की डील होने वाली है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर शाम रणनीति बनाकर त्वरित छापेमारी की. जैसे ही टीम ने घर को घेरा, अंदर मौजूद तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।

जांच के दौरान कमरे से भारी मात्रा में गांजा के पैकेट, तस्करी में इस्तेमाल होने वाला कैश और गोगो की खेप मिली. पुलिस का कहना है कि यह गोगो शहर के युवाओं, खासकर कॉलेजों में सप्लाई किया जाता था. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने गिरोह की कई परतें खोलते हुए बताया कि यह नेटवर्क पटना, नालंदा, आरा और झारखंड के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों तक फैला है.
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड और कुछ प्रमुख सप्लायर अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है. टीम तस्करों के बैंकिंग लेन-देन, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है, ताकि सप्लाई चैन को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके. बरामद कैश को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि यह हालिया बिक्री का पैसा है या अगली खेप की एडवांस राशि।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर पटना पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है. उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयों को और तेज किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और चेहरों का पर्दाफाश किया जाएगा. गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की निगरानी खुद वरिष्ठ स्तर से कर रही है।