नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत शुक्रवार को एक बार फिर से जीविका से जुड़े हुए महिलाओं के खाते में 10 हजार की राशि ट्रांसफर की गई है। बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका से जुड़ी हर एक महिला को 10 – 10 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण की गई, इसको लेकर जीविका दीदियों में काफी उत्साह देखा गया।
महिलाओं का कहना है कि सरकार के इस फैसले का हमलोग स्वागत करते हैं,पहले हमलोग किसी भी चीज में पैसा इन्वेस्ट करने में यह सोचते थे की पूंजी कहां से आएगा लेकिन सरकार अब हमलोगों को 10 हजार रुपए दे रही हैं. जिससे हमलोग आसानी से कोई छोटा सा व्यवसाय करेंगे और उसी को आगे बढ़ाएंगे। मसौढी की जीविका दीदी बताती है कि पहले हम गृहणी थे. घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन 2009 में मैं जीविका से जुड़ी, फिर मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ, यह सभी उपलब्धि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन हैं। आज हमलोग इस मुकाम पे आ गए हैं कि अब अन्य लोग मुझे मेरे पति के नाम से नहीं बल्कि मेरे नाम से मेरे पति जाने जाते हैं।

10 हजार रुपया हमलोगों के लिए बहुत बड़ी राशि है, हमलोग इससे छोटे व्यापार की शुरुआत करेंगे। बहरहाल शुक्रवार को मसौढी प्रखंड में 1 हजार जीविका दीदी, धनरूआ प्रखंड में भी 1 हजार जीविका दीदी जबकि पुनपुन प्रखंड में 886 जीविका दीदीयों के बीच ₹10 हजार का राशि हस्तांतरित किए गए हैं। मसौढी में 44 हजार जिविका दीदीया है जो जिविका से जुड कर आत्मनिर्भर बन रही है।
मौके पर मसौढी बीपीएम दिग्विजय नारायण समदर्श, कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश कुमार, नोडल पदाधिकारी युसूफ सिद्दीकी कार्यालय सहायक आनंद कुमार आदि शामिल रहे।