नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय, औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनता दरबार में कुल 12 परिवादियों द्वारा जनहित से जुड़ी विविध समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें विद्युत तार हटाने, शस्त्र अनुज्ञप्ति, सड़क निर्माण, दाखिल–खारिज, भूमि विवाद, अतिक्रमण, मुआवजा भुगतान तथा नल-जल योजना से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

जनता दरबार में आए परिवादियों के आवेदन इस प्रकार रहे—
उमेश कुमार सिंह एवं अन्य, पंचायत खैरा, प्रखंड बारुण द्वारा हल्का कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की बदली रोकने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया। सत्येन्द्र सिंह एवं अन्य ग्रामीण जनता, ग्राम मरहा, थाना माली, पंचायत सोरी द्वारा नल-जल योजना के तहत लगाए गए पाइप चोरी होने की समस्या रखी गई। वैद्यनाथ कुमार, यमुना नगर, औरंगाबाद द्वारा निबंधन कार्यालय में रोक सूची में नाम संधारित रहने के कारण विक्रय पत्र का निबंधन नहीं होने की शिकायत की गई। धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मोहल्ला शाहपुर, वार्ड संख्या 27 द्वारा 11 हजार वोल्ट के नंगे विद्युत तार हटवाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से कवरिंग तार लगाने का अनुरोध किया गया। पारूल प्रिया, टीम इकोसखी, प्लस टू हाई स्कूल गणेश नगर मनिका, मदनपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु शिक्षक के सहयोग नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई।

जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी प्रकरणों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि जन समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता एवं दक्षता बनी रहे।