विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित सभागार में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, प्रभारी डीआईएस राकेश कुमार रॉय आदि मौजूद रहे।
प्रभारी डीआईएस राकेश कुमार रॉय ने बताया कि औरंगाबाद जिले में जून 2003 से लेकर नवंबर 2025 तक 90796 लोगों का एड्स के लिए काउंसलिंग किया गया है जबकि 85389 लोगों की जांच की गई है। वहीं 1824 लोग एड्स से पीड़ित पाए गए हैं। इसमें से 1081 पुरुष और 743 महिला हैं। इसी तरह वर्ष 2005 से 2025 तक कुल 98334 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इसमें से 144 एड्स से संक्रमित पाए गए हैं।

कार्यशाला में गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने कहा कि एनएच के किनारे जो भी शहर हैं वहां पर एड्स मरीजों की संख्या ज्यादा है क्योंकि ट्रक चालक अनजान महिलाओं के संपर्क में आ जाते हैं। ऐसे में कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। अब तक 142 मौत एड्स के कारण औरंगाबाद जिले में हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एड्स मरीजों की इलाज के लिए अस्पताल में अलग से कोई वार्ड नहीं रहता है क्योंकि उनके साथ भेदभाव नहीं करना है। एड्स के दौरान मरीजों को टीबी की बीमारी भी हो जाती है और 80 प्रतिशत मौत टीबी के कारण ही हो जाती है। ऐसे में एड्स मरीजों को टीबी की दवा पहले दी जाती है।
मौके पर महिला परामर्शी अंजली कुमारी, परामर्शी संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अजीत कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।